सीडीओ ने घुघली ब्लॉक का किया निरीक्षण... मनरेगा सेल में एमआईएस पत्रावली देख सीडीओ ने पूछा सवाल, ब्लॉक परिसर में खाली पड़े जमीन पर बनेगा मॉडल पार्क
महराजगंज टाइम्स घुघली : जिले के मुख्य विकास अधिकारी बुधवार दोपहर घुघली ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। सीडीओ ने बीडीओ कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर ब्लॉक में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। ब्लॉक परिसर में भी विभिन्न दफ्तरों का निरीक्षण कर कर्मचारियों से पूछताछ कर जानकारी सीडीओ ने ली। बुधवार दोपहर मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने घुघली ब्लॉक पहुंचकर बीडीओ के दफ्तर में खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल और अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सौरव चौधरी के साथ बैठक कर ब्लॉक में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने का निर्देश दिए।
मनरेगा सेल में एमआईएस पत्रावली का बारीकी से सीडीओ ने किया जांच...पूछे सवाल
सीडीओ ने निरीक्षण के क्रम में मनरेगा सेल भी पहुंचे और वहां कंप्यूटर ऑपरेटर से मनरेगा से हुए कामों के भुगतान के बारे में सवाल पूछा जिस पर ऑपरेटर ने बताया की 15 मई तक मनरेगा से हुए कामों का सारा भुगतान श्रमिकों के खाते में हो गया है। इसके बाद सीडीओ ने वहां टेबल पर एमआईएस हेतु रखी एक फ़ाइल को बारीकी से देख जांच पड़ताल की।
ब्लॉक परिसर में बने नवनिर्मित भवनों का सीडीओ ने निरीक्षण किया
बीडीओ कार्यालय में सीडीओ ने बैठक कर ब्लॉक परिसर में बने नवनिर्मित भवनों का भी निरीक्षण किया। कैंपस में हाल ही में बने ब्लॉक प्रमुख कार्यालय का सीडीओ ने निरीक्षण किया। और दफ्तर को और साफ सुधरा रखने के निर्देश दिए। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों से सीडीओ ने कहा कि 'दफ्तर साफ सुधरे रहते हैं तो बैठकर काम करने में अच्छा लगता है'। इस पर बीडीओ ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख दफ्तर को जल्द ही और हाईटेक बनाया जाएगा। सीडीओ ने एडीओ पंचायत के दफ्तर का भी निरीक्षण किया। यहां कार्यालय के पीछे खाली पड़ी जमीन पर अमृत सरोवर के तहत छोटा जलाशय बनाने की जानकारी बीडीओ और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने सीडीओ को दी।
ब्लॉक परिसर में पशु चिकित्सालय के पीछे खाली पड़ी जमीन पर बनेगा मॉडल पार्क
निरीक्षण के क्रम में सीडीओ पशुपालन विभाग के पीछे खाली पड़ी जमीन को भी देखा। वहां सीडीओ को बताया गया कि खाली पड़ी जमीन में पशुपालन विभाग कुछ बनाने पर आपत्ति कर रहा। इस बात पर बीडीओ ने कहा कि पशुपालन विभाग से परमिशन लेकर खाली पड़ी इस जमीन पर मॉडल पार्क बनाया जाएगा।
इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि आज घुघली ब्लॉक में निरीक्षण किया गया है। ब्लॉक परिसर में खाली पड़े जमीन पर अमृत सरोवर के तहत छोटा जलाशय और मनरेगा पार्क बनाने की योजना बनाई जा रही है। जिससे ब्लॉक को और सुंदर बनाया जा सके।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील